रायपुर. राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई औसत से कम वर्षा और खंड वर्षा के साथ ही इसके कारण फसलों को हुए नुकसान के संबंध में सभी जिला कलेक्टरों से 7 सितंबर तक जानकारी देने को कहा है.
राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव तथा राहत आयुक्त रीता शांडिल्य ने सभी जिला कलेक्टरों को भेजे गए परिपत्र में कहा है कि पच्चीस अगस्त तक के आंकड़ों के अनुसार, रायपुर जिले के आरंग तहसील में पचास प्रतिशत से कम वर्षा हुई है.
इसी तरह, बस्तर जिले के बकावंड, कांकेर जिले के दुर्गकोंदल, चारामा और कांकेर तहसील के साथ ही सरगुजा जिले के दरिमा में भी पचास प्रतिशत से कम वर्षा दर्ज की गई है. इस स्थिति को देखते हुए सभी जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि वे अपने जिले में तहसीलवार वर्षा की जानकारी और वहां ली जाने वाली पांच प्रमुख खरीफ फसलों के रकबे का ब्यौरा देते हुए इन फसलों को हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी राज्य शासन को प्रेषित करें. यह जानकारी 31 अगस्त तक की स्थिति के अनुसार होनी चाहिए.
इस बीच, राज्य के कुछ इलाकों में अल्प वर्षा की स्थिति को देखते हुए जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने बांधों और जलाशयों में उपलब्ध क्षमता के अनुसार सिंचाई के लिए जल आपूर्ति जारी रखने के निर्देश दिए हैं.