जांजगीर-चाम्पा. सारागांव पुलिस ने धोखाधड़ी कर सोने का जेवर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम पंचराम निषाद है, जो महासमुंद जिले के बसना क्षेत्र के का रहने वाला है.
मामला मुड़पार गांव का है. पुलिस के मुताबिक, श्यामसुंदर कर्ष ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, बाइक से एक।शख्स पहुंचा और छड़, सीमेंट, गिट्टी लेने की बात कहते हुए अपने लेबरों के लिए खाना बनाने बोला. इसके बाद लेबर लेने निकले और फिर रास्ते में श्यामसुंदर कर्ष को उतार दिया और उसके घर पहुंच गया. यहां उसकी लड़की को कहा कि उसके पिता ने सोने-चांदी के जेवर को मंगाया है और फिर जेवर लेकर भाग गया.
इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया और फिर आज आरोपी पंचराम निषाद को गिरफ्तार किया है. आरोपी से सोने के जेवर को बरामद किया है.