21 सितंबर को होगी 139 हीरों की नीलामी, 70 लाख रुपये का हीरा आकर्षण का केंद्र

पन्ना. मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में 21 सितंबर को 1.06 करोड़ रुपये मूल्य के 139 अपरिष्कृत हीरों (रफ डायमंड) की नीलामी की जाएगी। पन्ना के हीरा अधिकारी रवि पटेल ने रविवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इन हीरों का वजन कुल मिलाकर 156.46 कैरट है। इनमें एक 14.09 कैरट का हीरा भी शामिल है। यह हीरा फरवरी में एक श्रमिक को मिला था। पिछली नीलामी में यह हीरा बिक नहीं पाया था।
अधिकारियों ने कहा कि यह हीरा विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। इसकी नीलामी से 70 लाख रुपये मिल सकते हैं। पटेल ने बताया कि इस नीलामी में गुजरात, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और देश के अन्य हिस्सों के व्यापारी शामिल होंगे।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आकाश सिंह के प्रथम जांजगीर आगमन पर भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत

error: Content is protected !!