BIG NEWS : तीन लोगों की हत्या, ससुर, विधवा बहु और पोते की हत्या, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

अंबिकापुर. ज़िले के लेंगा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या हो गई है. घटना से इलाक़े में हड़कंप मच गया है. लेंगा में ससुर, विधवा बहु और 11 वर्षीय बच्चे का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ है. पुलिस की टीम मौक़े पर मौजूद है.
घटना को लेकर प्रारंभिक जानकारी केवल इतनी है कि, वारदात बीती रात से सुबह के बीच होने की आशंका है. जिनके शव मिले हैं, उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. तीनों के गले रेत दिए गए हैं. मृतकों में 11 वर्षीय बच्चा, 29 वर्षीय महिला और क़रीब 55 साल का बूजुर्ग शामिल है.
हत्या के आरोपी कौन है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. मृतकों की पृष्ठभूमि ग्रामीण है. मृतक बिंझवार समुदाय के बताए गए हैं. मामले में हर बिंदु पर पुलिस की जांच चल रही है.



error: Content is protected !!