नई दिल्ली. भारतीय नौसेना ने 181 SSC अधिकारी पदों के लिए भर्ती निकली है। इन पदों के लिए 5 अक्टूबर टाक आवेदन कर सकते है.
शैक्षिक योग्यता
BE/ B.Tech, B.Sc, M.Sc,।
पदों का नाम
पदों की संख्या – 181 पद
1. कार्यकारी शाखा – 90
2. तकनीकी शाखा – 73
3. शिक्षा शाखा – 18 पद
Dates For Navy Job
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 11-09-2021
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 05-10-2021
आयु सीमा
अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 1997 से 01 जनवरी 2003 (पोस्ट 1,2 के लिए) एवं 02 जुलाई 1997 से 01 जुलाई 2001 (पोस्ट 3 के लिए) के बीच हुआ हो।
सिलेक्शन
इस Sarkari Job में SSB interview में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
सैलरी कितनी मिलेगी
वेतनमान 56,100 – 1,10,700/- रहेगा
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
https://www.joinindiannavy.gov.in/