जांजगीर-चाम्पा. भारतीय जनता पार्टी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा नहरिया बाबा जांजगीर में महाआरती का आयोजन किया गया एवं माननीय प्रधानमंत्री के दीर्घ आयु की कामना की गई एवं मंदिर परिसर में केक काटकर, मिठाई वितरण कर जन्मदिवस मनाया गया.
इस अवसर पर जांजगीर-चाम्पा के सांसद गुहाराम अजगल्ले ने नरेन्द्र मोदी को जन्मदिवस के बधाई दी एवं कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश चहुॅमुखी विकास कर रहा हैं। सबका साथ- सबका विकास के तहत किसानों, युवाओं, महिलाओं, हर वर्ग के लिए विकास कार्य कर रही है.
जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने कहा कि देश के प्रति सदा समर्पित, हर वर्ग के उन्नति के लिए संकल्पित, राष्ट्रहित में अनेक ऐतिहासिक फैसला लेने के प्रेणता, माननीय प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की बधाई दी। व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक मणीकांत अग्रवाल ने प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की बधाई दी एवं मिठाई वितरण किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया, व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक मणिकांत अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष जांजगीर नैला आशुतोष गोस्वामी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ सहसंयोजक शिशुपाल सिहं जी, रवि मित्तल, जांजगीर नैला व्यापारी प्रकोष्ठ मंडल संयोजक गुलाब श्रीवास, देवा गढ़ेवाल, विवेक सिंह पार्षद, पलाश चंदेल, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा गोलू, प्रदीप सोनी, पंकज अग्रवाल, नरेश थवाईत, विनय राठौर, शुभम सोनी, आशीष कहरा, महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती संतोषी दुबे, महिला मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती उमा सोनी, महिला मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता कौशिक सहित भाजपा के कार्यकर्तागण उपस्थित थे.