कोविड 19 से सम्बंधित अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि के भुगतान को लेकर मितानिनों ने सीएमएचओ दफ्तर पहुंचकर सौंपा ज्ञापन, मितानिनों ने की जमकर नारेबाजी, जिले भर से बड़ी संख्या में पहुंची मितानिन

जांजगीर-चाम्पा. कोविड 19 से सम्बंधित अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं से नाराज, मितानिन बड़ी संख्या में सीएमएचओ दफ्तर पहुंची और ज्ञापन सौंपा. यहां मितानिनों ने जमकर नारेबाजी की और प्रोत्साहन राशि की जल्द भुगतान करने की मांग की. इसके बाद कलेक्टोरेट पहुंचकर भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और समस्या से अवगत कराया.

प्रदेश मितानिन संघ के जिलाध्यक्ष सन्तोष लहरे के नेतृत्व में जिले भर की मितानिनें बड़ी संख्या में पहुंची थी. उनका कहना है कि अप्रेल 2021 से सितंबर तक की प्रोत्साहन नहीं मिली है. कोविड 19 से सम्बंधित अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि मितानिन ( आशा ) को प्रतिमाह 1 हजार, प्रशिक्षक ( आशा फ्रेसलीटेटर ) को प्रतिमाह 5 सौ रुपये भुगतान किया जाना है, लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है. साथ ही, प्रशिक्षकों को बैठक यात्रा व्यय प्रति बैठक 150 रुपये भुगतान होना है, यह भी अधिकांश विकासखंड में लंबित है.

मितानिनों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के दौरान मितानिन और प्रशिक्षक, अपनी जान को जोखिम में डालकर काम करती रही, लेकिन अब प्रोत्साहन राशि के भुगतान नहीं होने से मितानिन और प्रशिक्षक हतोत्साहित हो रही हैं.



मितानिनों ने कहा है कि 15 सितम्बर तक प्रोत्साहन राशि और बैठक यात्रा व्यय का भुगतान नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा.

error: Content is protected !!