6 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, इन प्रदेशों की राज्यसभा सीट पर होगा उपचुनाव… जानिए…

नई दिल्ली. चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने 6 राज्यसभा सीटों का उपचुनाव (bypolls) 4 अक्टूबर को कराने की घोषणा कर दी है।
पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में एक-एक और तमिलनाडु में दो सीटों पर चुनाव होगा, वहीं बिहार में विधानसभा परिषद की सीट के लिए भी इसी तारीख को उपचुनाव होगा। इसी दिन शाम को परिणाम भी आ जाएंगे।
राज्यसभा की 6 सीटों के अलावा देश में 16 राज्यों में लोकसभा और विधानसभा के लिए भी उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग ने राज्य सरकारों से कहा था कि वे चुनाव के समय और तरीके पर अपनी प्रतिक्रिया लिखित में दें, ताकि कोरोना को देखते हुए व्यवस्थाएं की जा सके।
मप्र की एक सीट पर चुनाव होना है, 4 अक्टूबर को मतदान और नतीजे दोनों आएंगे, थावरचंद गहलोत के इस्तीफे से सीट खाली हुई थी।
चुनाव आयोग ने 4 सितंबर को भवानीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया था। चुनाव 30 सितंबर को होगा। इसी तारीख को पश्चिम बंगाल के समसेरगंज और जंगीरपुर और पिपली (ओडिशा) में भी उपचुनाव होंगे। 3 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : केनापाली गांव में 23 महिला समूह को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत सदस्य, CEO सहित सरपंच रही मौजूद

error: Content is protected !!