जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के कटौद गांव के ग्रामीणों ने शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कलेक्टोरेट का घेराव किया और जमकर नारेबाजी करते हुए कार्रवाई नहीं होने को लेकर आक्रोश जताया. इससे पहले ग्रामीणों ने नवागढ़ थाने का भी घेराव किया था.
ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि मंडी प्रांगण के 10 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाए. कटौद गांव में प्रस्तावित गार्डन, खेल मैदान की 10 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए. हाईस्कूल भवन के लिए प्रस्तावित भूमि को भी अतिक्रमण मुक्त करने और मवेशियों के लिए चारागाह को जमीन को सुरक्षित करने की मांग की गई है.
ग्रामीणों के ज्ञापन के बाद कलेक्टर ने जांजगीर एसडीएम को कार्रवाई करने निर्देशित किया है.