1000 रुपए हो सकते हैं गैस सिलेंडर के दाम, इन उपभोक्ताओं को अब नहीं मिलेगी सब्सिडी !

नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर जनता परेशान है। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार रसोई गैस पर दिए जाने वाली सब्सिडी के नियमों में बदलाव करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि नए नियमों के अनुसार सरकार के पास 2 विकल्प है। पहला बिना सब्सिडी के सिलेंडर सप्लाई करे। दूसरा, कुछ ग्राहकों को सब्सिडी का लाभ दिया जाए।सब्सिडी देने के बारे में सरकार की तरफ से कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक 10 लाख रुपए इनकम के नियम को लागू रखा जाएगा और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा। बाकी लोगों के लिए सब्सिडी खत्म हो सकती है, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गैस के दाम 1000 रुपए तक पहुंच सकता हैं। रकार की तरफ से किये गए मूल्यांकन से पता चला है कि ग्राहक 1000 रुपए तक देने के लिए तैयार हैं।
ज्ञात हो कि पिछले कई महीनों से कुछ जगहों पर एलपीजी पर सब्सिडी बंद है और यह नियम मई 2020 से चला आ रहा है।



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : विकाखण्ड स्तरीय दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव आयोजित, युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य, मुख्य अतिथि के रूप में सांसद, प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य हुई शामिल, अन्य जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी रहे मौजूद

error: Content is protected !!