जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के ओड़ेकेरा गांव में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई और खेत में पलट गई. कार में 4 लोग सवार थे, जिन्हें चोट लगी है. चारों घायलों को जैजैपुर अस्पताल ले जाया गया. यहां से गम्भीर 1 बालक को जिला अस्पताल जांजगीर रेफर किया गया है.
घायल चारों लोग, कुटराबोड़ गांव के रहने वाले हैं. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.