तेज रफ्तार वाहन के कुचलने से 7 साल के बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने 3 घण्टे चक्काजाम किया, हादसे के बाद वाहन लेकर ड्राइवर फरार, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव में तेज रफ्तार वाहन ने 7 साल के बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद वाहन लेकर आरोपी ड्राइवर फरार हो गया. सीसी टीवी में कार से घटना होने की आशंका है. मामले में अज्ञात वाहन के ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया और 3 घण्टे तक मार्ग बंद रहा. प्रशासन की ओर परिजन को 25 हजार का मुआवजा दिया गया है.

नरियरा गांव में राकेश बंजारे का मेन रोड में सड़क से लगा हुआ घर है. यहां 7 साल का दीपक खेल रहा था और इस दौरान अकलतरा की ओर से जा रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि बच्चे को 100 मीटर तक घसीटते ले गया और वाहन लेकर ड्राइवर फरार हो गया. इस दौरान 3 घण्टे चक्काजाम रहा और कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.



error: Content is protected !!