नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ व जबरन शादी का दबाव बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. जिले के डभरा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ व जबरन शादी का दबाव बनाने के आरोप में युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़की 12 अक्टूबर 2021 को स्कूल जाने के लिए निकली थी, तभी रामभाठा निवासी ईश्वर साहू ने रास्ता रोककर और परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देकर अपनी बाइक में जबरन बिठाकर चन्द्रपुर ले गया. आरोपी युवक ने जबरन शादी का दबाव बनाते हुए छेड़छाड़ भी की.
पीड़िता की रिपोर्ट पर डभरा पुलिस ने धारा 341, 363, 506, 354 भादवि और पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया है और घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया है. आरोपी युवक ईश्वर साहू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.



error: Content is protected !!