एडिशनल एसपी ने बैंक अफसरों की ली बैठक, सभी बैंक संस्थान में सुरक्षा संबंधी उपकरण होने तथा कमी के संबंध में जानकारी से अवगत कराने निर्देशित किया गया

जांजगीर-चाम्पा. पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के समस्त बैंक प्रबंधन का बैठक आहूत की गई थी. बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा द्वारा सभी बैंक संस्थान में सुरक्षा संबंधी उपकरण होने तथा उनके कमी के संबंध में जानकारी से अवगत कराने निर्देशित किया गया एवं बैंकों में अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपाय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही प्रत्येक बैंक शाखा में गार्ड रखने हिदायत दी गई एवं सुरक्षा उपकरणों को उपयोग में लाने के लिए अपने वरिष्ठ कार्यालय को संपर्क करने निर्देशित किया गया.
वर्तमान में हो रहे वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में बैंक से होने वाली समस्याओं का समाधान करने एवं साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in हेल्पलाइन नंबर 155260 की जानकारी देते हुए नागरिकों को साइबर क्राइम वित्तीय धोखाधड़ी के संबंध में तत्काल उक्त पोर्टल एवं हेल्पलाइन नंबर से शिकायत दर्ज कराने व वित्तीय धोखाधड़ी के रोकथाम हेतु आवश्यक बैनर पोस्टर अपने संस्थान में लगाने निर्देशित किया गया.



error: Content is protected !!