सब टीवी के ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका बेहद पॉपुलर कैरेक्टर थे। घनश्याम नायक के निधन के बाद से फैंस ‘नट्टू काका’ को बहुत मिस कर रहे हैं। नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक जब तक जीवित रहे वह शो तारक मेहता में वापसी करने के ही सपने देख रहे थे। इस बारे में उनके बेटे ने खुद बताया। कैंसर से जूझ रहे घनश्याम तिवारी अपनी बीमारी के चलते भी TMKOC के सेट पर आने की जिद पकड़े हुए थे। वह सेट पर आकर काम करना चाहते थे, नट्टू काका के किरदार को जीना चाहते थे।