जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा थाना क्षेत्र के कुरदा मोड़ में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक का नाम रमाकांत चन्द्रा था, जो जैजैपुर क्षेत्र का रहने वाला था.
पुलिस के मुताबिक, अरसिया गांव का युवक रमाकांत चन्द्रा, देवी दर्शन करने के लिए 14 अक्टूबर को सुबह अपने घर से चन्द्रपुर जाने निकला था. रात में परिजन को पता चला कि मालखरौदा क्षेत्र में युवक रमाकांत की एक्सीडेन्ट हो गई है. इसके बाद परिजन मालखरौदा हॉस्पिटल पहुंचे और फिर थाने में सूचना दी. मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304-ए के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है और घटनाकारित वाहन को थाना परिसर में खड़ा किया गया है.