फाइलेरिया की बीमारी से निपटने और मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए अलग कोशिश, मरीजों को दी जा रही है ट्रेनिंग

जांजगीर-चाम्पा. जिले में फाइलेरिया की बीमारी से निपटने और मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए अलग कोशिश शुरू की गई है.
अकलतरा ब्लॉक के बीएमओ के डॉ. महेंद्र सोनी ने बताया कि फाइलेरिया बीमारी से पीड़ित मरीजों को ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि वे खुद ही अपने पैर के घाव की सफाई कर सके. ब्लॉक के नरियरा गांव में मरीजों को बताया गया कि किस तरह से हर रोज सफाई करनी है. मरीजों को साबुन और जरूरी चीजें दी गई है.
बीएमओ डॉ. महेंद्र सोनी ने बताया कि फाइलेरिया के इलाज में यह कारगर है. नियमित सफाई होने से मरीज की उम्र बढ़ जाती है, इसलिए मरीजों को ट्रेनिंग देकर जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे खुद ही सफाई कर ले. इस तरह नियमित सफाई करने से मरीजों को राहत मिलेगी. मरीजों को सफाई कैसे की जानी है, यह बताया जा रहा है और मरीज भी इसमें रुचि ले रहे हैं. निश्चित ही, इस कोशिश का परिणाम बेहतर आएगा.



error: Content is protected !!