Gold Price Today: गोल्ड के दाम में भारी गिरावट, 35480 रुपये पर आया 18 कैरेट गोल्ड का भाव

Gold Price Today 13th Oct 2021 : नई दिल्ली। त्यौहारी सीजन में जहां बाजारों में रौनक छाई हुई है वहीं  इसके बावजूद सोना थोड़ा सस्ता हुआ है, जबकि चांदी मजबूत हुई है। 24 कैरेट सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से सोना अभी भी करीब 9000 रुपये सस्ता है।
आज 24 कैरेट सोना महज 28 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 47307 रुपये पर पहुंच गया ।
वहीं, चांदी का हाजिर भाव मंगलवार के मुकाबले 111 रुपये प्रति किलो चढ़कर 60932 रुपये पर पहुंच गया है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले बुधवार को 18 कैरेट सोना जहां 21 रुपये सस्ता होकर 35480 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला तो 23 कैरेट सोने का रेट 27 रुपये गिरकर अब 47118 रुपये पर आ गया है।
अब 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से केवल 8947 रुपये सस्ता रह गया है। वहीं, चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 14259 रुपये सस्ती है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

error: Content is protected !!