पुणे (महाराष्ट्र) स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में विजयादशमी पर देवी को 16 किलोग्राम वज़नी सोने की साड़ी से सजाया गया है. मंदिर से जुड़े लोगों ने बताया कि एक श्रद्धालु ने देवी को यह साड़ी अर्पित की है और पिछले 11-वर्षों से इस परंपरा का पालन हो रहा है. इस साड़ी को तैयार करने में 6-माह का समय लगता है.