16 किलो वज़नी सोने की साड़ी महाराष्ट्र के मंदिर में देवी को अर्पित, आप भी जानिए, कहां की है ये तस्वीर…

पुणे (महाराष्ट्र) स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में विजयादशमी पर देवी को 16 किलोग्राम वज़नी सोने की साड़ी से सजाया गया है. मंदिर से जुड़े लोगों ने बताया कि एक श्रद्धालु ने देवी को यह साड़ी अर्पित की है और पिछले 11-वर्षों से इस परंपरा का पालन हो रहा है. इस साड़ी को तैयार करने में 6-माह का समय लगता है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में 'निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर' आयोजित, शिविर का 410 लोगों ने उठाया लाभ, भाजपा जिलाध्यक्ष, मालखरौदा जपं अध्यक्ष, जिला पंचायत सभापति, नपं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

error: Content is protected !!