16 किलो वज़नी सोने की साड़ी महाराष्ट्र के मंदिर में देवी को अर्पित, आप भी जानिए, कहां की है ये तस्वीर…

पुणे (महाराष्ट्र) स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में विजयादशमी पर देवी को 16 किलोग्राम वज़नी सोने की साड़ी से सजाया गया है. मंदिर से जुड़े लोगों ने बताया कि एक श्रद्धालु ने देवी को यह साड़ी अर्पित की है और पिछले 11-वर्षों से इस परंपरा का पालन हो रहा है. इस साड़ी को तैयार करने में 6-माह का समय लगता है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!