इधर अभिनय पर तालियाँ बजती रहीं, उधर मंच पर ही हुई राजा दशरथ की मौत !

बिजनौर. यूपी में दशहरा के मौके पर आयोजित रामलीला में लोग राजा दशरथ के अभिनय को देख तालियां बजाते रहे | रामलीला मंच पर पुत्र वियोग में राम राम पुकार रहे अभिनेता को वहीँ हार्ट अटैक आया और मौत हो गई |वह पिछले 20 सालों से दशरथ की भूमिका निभा रहा था |
रामायण में राम वनवास गमन के दौरान राजा दशरथ के अत्यधिक व्याकुल होने और बाद में उनके प्राण त्याग देने का जिक्र है | उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रामलीला मंच पर इसी का मंचन चल रहा था |

मंच पर राजा दशरथ की भूमिका निभा रहे 62 वर्ष के राजेंद्र सिंह नामक अभिनेता राम के वियोग में ‘राम राम’ पुकार रहे थे। दर्शकों ने राजेंद्र सिंह से अभिनय पर जबरदस्त तालिया बजाईं, लेकिन सभी को बाद में महसूस हुआ कि दरअसल, उनकी मृत्यु हो चुकी है। रामलीला को तुरंत रोक दिया गया। बताया जाता है कि जब तक साथी कलाकार कुछ समझ पाते, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
रामलीला समिति के अध्यक्ष ने बताया , किसी को समझ नहीं आया कि असल में हुआ क्या था। हर कोई तालियां बजाता रहा, इसे शानदार अभिनय का एक नमूना मानते हुए, लेकिन उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटे और दो बेटियां हैं।



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

error: Content is protected !!