सम्मान पाना और सम्मान देना दोनों ही प्रशंसनीय : इंजी. रवि पांडेय, जाज्वल्य गुरू गौरव अलंकरण सम्मान समारोह में जिले के कोरोना वारियर्स व नवाचारी शिक्षक हुए सम्मानित

जांजगीर-चाम्पा. सम्मान पाना और सम्मान देना दोनों ही प्रशंसनीय है. उक्त बातें नवीन शिक्षक संघ के व्दारा आयोजित कोरोना वारियर्स नवाचारी शिक्षक शिक्षिकाओं के जाज्वल्य गुरू गौरव अलँकरण सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजी. रवि पाण्डेय सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कही. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल के विपरित समय मे चेक पोस्ट से लेकर कांट्रेक्ट ट्रेसिंग तक का काम शिक्षको ने स्वस्फूर्ति से किया इसके लिए जिले सहित प्रदेश के शिक्षको को नमन के योग्य हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री सिद्दकी ने कहा कि नवीन शिक्षक संघ व्दारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में पधारे शिक्षक संवर्गो की हर समस्या का निराकरण किया जाएगा. कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष सुश्री उमा जाटव ने कहा की शिक्षक संवर्गो की विभिन्न मांगो व समस्याओ को लेकर नवीन शिक्षक संघ सदैव जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है और आगे भी कार्य करता रहेगा शासन व प्रशासन से हमारी मांग है की शिक्षक संवर्गो की विभिन्न समस्याओ का निराकरण हो व शिक्षको को उचित सम्मान मिले. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अनूप कश्यप ने कहा कि शिक्षको का सेवा भाव का कार्य अतुलनिय है. कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि स्वाति सूर्यकांत कश्यप ने कहा की शिक्षको के व्दारा मानव समाज शिक्षित होता है शिक्षक का स्थान सर्वोपरी है.
कार्यक्रम को प्रदेश महासचिव गिरिश साहू
अमितेष तिवारी कोषाध्यक्ष
श्रीमती नंदिनी देशमुख महामंत्री ( महिला प्रकोष्ठ)
श्रीमती गीता चन्दाकर प्रांतीय सदस्य ने भी सम्बोधित किया. प्रतिभा सम्मान समारोह मे नवीन शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष विक्रान्त साहू को बैडमिंटन खेल प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी ने किया.
इस मौके पर नवाचार व कोरोना वारीयर्स के रूप मे श्रीमती ज्योति सक्सेना ,सुमनलता यादव ,प्रतीक्षा शुक्ला, दीपक यादव ,गोपेश्वर कहरा ,राजीव नयन शर्मा, दीपक थवाईत ,शरद राठौर ,यू एन माहेश्वरी ,जीवन लाल यादव आदित्यनारायण पाण्डे ,विवेक साव ,सुभाष कहरा ,दिनेश साहू ,सूरज साहू , एन पी पाण्डे ,अम्बरीश बैस ,मयंक मणी व्यास रामकर्ष ,बिन्दिया पटेल ,मधु कारकेल ,कांती यादव , योगेंद्र शुक्ला, अश्विनी कुमार राठौर, सुभाष कश्यप, विजय तिवारी, कमल यादव , मधुसूदन साहू, सत्यनारायण सोनी,सहित कुल 51 प्रतिभागियो का सम्मान किया गया.



error: Content is protected !!