पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम-उल-हक ने कहा है कि भारतीय टीम दुनिया की सबसे मजबूत टी20 टीम है। उन्होंने कहा, “टी20 विश्व कप 2021 जीतने के लिए किसी भी अन्य टीम की तुलना में भारत की संभावना अधिक है…खासकर ऐसी परिस्थितियों में।” इंज़माम ने आगामी भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच को ‘फाइनल से पहले का फाइनल’ करार दिया है।
‘इस मैच के बराबर किसी दूसरे मैच की हाइप नहीं होगी’