तेलासीपुरी धाम में गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला में शामिल हुए सांसद गुहाराम अजगल्ले, पूर्व सीएम रहे मुख्य अतिथि, अन्य नेता भी मौजूद थे

बलौदाबाजार. तेलासीपुरी धाम में गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शामिल हुए, वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगल्ले, पूर्व मंत्री एवं विधायक पुन्नूलाल मोहले, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा, पूर्व मंत्री दयालदास बघेल मौजूद थे. यहां सभी अतिथियों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. तत्पश्चात गुरु घासीदास बाबा के वंशजों के प्रति श्रद्धा एवं आस्था के साथ सभा को संबोधित किया गया.
श्रद्धा भक्ति और आस्था से गुरू दर्शन कार्यक्रम में पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय, पूर्व विधायक सनम जांगड़े, पूर्व सांसद भूषण जांगड़े, नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र साहू, पूर्व विधायक संजय ढीढी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णकुमार पटेल की उपस्थिति रही.



error: Content is protected !!