पंजाबी गायक परमीश वर्मा ने कनाडा की नेता गीत ग्रेवाल से शनिवार को सगाई कर ली। दोनों ने सगाई, मेहंदी और अन्य रस्मों की तस्वीरें शेयर की हैं। परमीश सगाई के एक वीडियो में गीत को बेंटले कार गिफ्ट करते दिख रहे हैं और इसके साथ उन्होंने लिखा, “मुझे आपके लिए बेहतर (इंसान) बनने को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद।”