साउथ इंडियन के सुपरहिट फिल्म स्टार सुमन तलवार ने इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप ओरल ट्राफी और ब्रोसर का विधिवत उद्घाटन किया, शिहान वरुण पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ आने का आमंत्रण भी दिया

23 अक्टूबर को विशाखापत्तनम आंध्रप्रदेश में साउथ इंडियन के सुपरहिट फिल्म स्टार सुमन तलवार और विशाखापट्टनम के विधायक वीआर नायडू ने 5 वीं इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप विशाखापट्टनम आंध्रप्रदेश में आगामी 8 से 9 जनवरी 2022 में होने वाली चैम्पियनशिप की ओरल ट्राफी और ब्रोसर का विधिवत उद्घाटन किया. ज्ञातव्य हो कि इस चैंपियनशिप में 10 देशों से 2 हजार महिला/पुरूष खिलाड़ी भाग लेंगे. भारत की ओर से क्योसी हैदर अली राष्ट्रीय अध्यक्ष, शिहान वरुण पाण्डेय राष्ट्रीय महासचिव एवं सेंसेई उपेन्द्र प्रधान, सेंसेई रूखमणी रानू के नेतृत्व में टीम प्रतिनिधित्व करेंगी. सुमन तलवार से सभी खिलाड़ियों को अग्रिम सुभकानाएं दी.
इस बीच शिहान वरुण पाण्डेय ने उन्हें छत्तीसगढ़ आने का आमंत्रण भी दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकृति प्रदान किया. आगामी अप्रैल 2022 में राष्ट्रीय स्तर के सेल्फ़ डिफेंस, कराटे कार्यशाला का आयोजन रायपुर में होगी, जिसमें हिंदी सिनेमा और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार सुमन तलवार उपस्थित रहेंगे.



इसे भी पढ़े -  Kisaan School : रायगढ़ जिले के किसानों को जिंदल ने कराया किसान स्कूल का भ्रमण, छत्तीसगढ़ के 36 भाजियों को देख गदगद हुए किसान

error: Content is protected !!