2 सिर के साथ पैदा हुई बछिया, मां दुर्गा के अवतार के रूप में हो रही है पूजा

नबरंगपुर (ओडिशा) में नवरात्रि में 2 सिर और 3 आंखों के साथ पैदा हुई एक बछिया को स्थानीय लोग मां दुर्गा के अवतार के रूप में पूज रहे हैं। सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि बछिया को मां का दूध पीने में दिक्कत हो रही है। उसके मालिक ने कहा, “हमें बाहर से दूध खरीदकर…पिलाना पड़ रहा है।”
बीजापुर गांव का है मामला.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

error: Content is protected !!