महज 13 साल की उम्र में मां बन गई थी ये लड़की, बेटे को लोग समझ बैठते हैं भाई

नई दिल्ली. शादी के बाद मां बनना एक खास अहसास होता है, लेकिन कोई लोग कम उम्र में ही मां बन की इच्छा रखते है। ऐसे ही एक महिला के बारे में बताने जा रहे है, जो महज 13 साल की उम्र में ही प्रेगनेंट हो गई। इसकी कहानी खुद महिला ने साझा की है। महज 13 साल की उम्र में मां बनने वाली महिला का नाम गैबी है। उन्होनें TikTok पर अपनी कहानी शेयर की है।
वह कहती है कि उनकी उम्र बहुत कम थी, जब उन्होंने बच्चे को जन्म दिया. उनके लिए ये सफर आसान नहीं था, क्योंकि उन्हें स्कूल भी जाना होता था और अपने बच्चे के डेकेयर के पैसों के लिए नौकरी भी करनी होती थी। फिलहाल 21 साल की हो चुकीं गैबी अपने 7 साल के बेटे के साथ खुशहाल ज़िंदगी जी रही हैं।खबरों के मुताबिक उन्होंने प्रेगनेंसी और डिलीवरी के बाद भी स्कूल जाना नहीं छोड़ा था। बेटे को डेकेयर में छोड़ने के लिए वे नौकरी भी करती थीं। हालांकि बाद उनके माता-पिता ने उन्हें स्कूल से निकाल लिया और घर पर ही उनकी पढ़ाई जारी रखी।



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

error: Content is protected !!