UPSC टॉपर अपाला मिश्रा: एग्जाम से पहले दोस्त उड़ाते थे मजाक, इंटरव्यू में रिकॉर्ड बना हासिल की 9वीं रैंक

IAS Apala Mishra की कहानी थोड़ी अलग हो जाती अगर उन्हें समय पर गाइडेंस मिल गया होता। अपाला को यूपीएससी में सफलता तीसरी बार में मिली, पहली दो बार वो प्रीलिम्स भी नहीं निकाल पाईं थी। जिसके बाद उनके सपने को लेकर दोस्त उनका मजाक उड़ाने लगे थे, लेकिन जब वो तीसरी बार सिविल सर्विस की एग्जाम में बैठीं तो उन्होंने इतिहास ही रच दिया।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

error: Content is protected !!