केबीसी-13 में ₹7 करोड़ के लिए मध्य प्रदेश के 19-वर्षीय साहिल अहिरवार से पूछा गया, “किस एकमात्र पक्षी का पाचन तंत्र गोजातीय जानवर की तरह वनस्पति को किण्वित करने वाला होता है…जिससे कि इनके आहार में सिर्फ पत्ते-कलियां शामिल होती हैं?” हालांकि, साहिल को इसका जवाब नहीं पता था और उन्होंने ₹1 करोड़ की राशि के साथ गेम छोड़ दिया।
₹7 करोड़ के सवाल का सही जवाब था ‘होटज़िन’
केबीसी-13 में ₹1 करोड़ जीतने वाले दूसरे प्रतिभागी हैं साहिल