जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर पुलिस ने स्कूल में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया है.
जैजैपुर थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि 28 सितम्बर को महेश कुमारी मनहर ने रिपोर्ट दर्ज कराई, शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला के कमरे में लगे ताले को तोड़कर कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर समेत अन्य सामान की चोरी की गई है. इस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज किया और तफ़्तीश शुरू की.
इस दौरान मुखबिर से पता चला कि जैजैपुर के वार्ड 14 निवासी रितेश दास महंत द्वारा चोरी की गई है. इसके बाद संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की गई और चोरी किए गए स्पीकर, नगद और लोहे की रॉड को जब्त किया है. आरोपी रितेश दास महन्त ने बताया कि उसने कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर, मॉनिटर और केबल वायर को किसी अन्य व्यक्ति को बेचना बताया है. मामले में पुलिस द्वारा तफ़्तीश की जा रही है.