ऐक्टर पुनीत राजकुमार के नेत्रदान से कर्नाटक में 4 लोगों को मिली आंखों की रोशनी

दिवंगत कन्नड़ ऐक्टर पुनीत राजकुमार के नेत्रदान से कर्नाटक में 4 लोगों को आंखों की रोशनी मिली है। 1994 में पुनीत के पिता के संकल्प के अनुरूप, ऐक्टर की आंखें शुक्रवार को उनके निधन के बाद दान की गई थीं। एक डॉक्टर के मुताबिक, साधारणतया दान की गईं आंखें 2-व्यक्तियों में प्रत्यारोपित होती हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है।
सर्जरी के बाद ठीक हो रहे सभी मरीज़: डॉक्टर



error: Content is protected !!