पेंड्रा. पेंड्रा से बहुत बड़ी खबर आ रही है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के एसपी त्रिलोक बंसल को हाथी ने पटक दिया है। एसपी बंसल की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पत्नी भी जख्मी हुई है. जानकारी के मुताबिक, एसपी त्रिलोक बंसल के साथ हादसा उस वक्त हुआ, जब वे पेंड्रा के अमारू जंगल में हाथियों को देखने के लिए गये हुए थे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थी। इस दौरान हाथियों ने उन्हें घेर लिया और फिर उन्हीं में से एक हाथी ने उन्हें सूड़ से उठाकर पटक दिया।
एसपी त्रिलोक बंसल के पीठ और सिर पर चोट आई है, उन्हें बिलासपुर लाया जा रहा है। इस घटना में उनकी पत्नी भी चोटिल हुई है। फिलहाल, प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर अपोलो उन्हें भेज दिया गया है। कुछ देर के बाद त्रिलोक बंसल अपोलो पहुंचने वाले हैं। इधर, पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं।