BIG NEWS : शराब दुकान के गार्ड की हत्या का मामला, मुलमुला चौक पर 9 घंटे से चक्काजाम जारी, बिलासपुर-शिवरीनारायण और अकलतरा मार्ग बंद, नरियरा गांव में हुई है वारदात

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव की शराब दुकान में गार्ड की हत्या के बाद मामला गरमाया हुआ है और पिछले 9 घण्टे से बिलासपुर-शिवरीनारायण और अकलतरा मार्ग पर चक्काजाम है. मृतक गार्ड के परिजन और स्थानीय लोग, आरोपियों की गिरफ्तारी करने, मुआवजा और नौकरी देने की मांग कर रहे हैं और मुलमुला के चौक पर सड़क पर बैठे हुए हैं. यहां आक्रोशित लोगों ने टायर भी जलाया है और प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही, जमकर नारेबाजी की जा रही है.
चक्काजाम के बाद पामगढ़ एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, मुलमुला टीआई, पामगढ़ थाना प्रभारी और पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं और चक्काजाम करने वाले लोगों से चर्चा की जा रही है. मौके पर फिलहाल तनाव है और मार्ग बंद होने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है.
दरअसल, मुलमुला क्षेत्र के कोसा गांव के छयडोलिया के महेश्वर शांडिल्य, नरियरा गांव की शराब दुकान में गार्ड था. शराब दुकान के अंदर गार्ड का शव पड़ा हुआ है. चक्काजाम के कारण अभी तक पंचनामा की कार्रवाई भी नहीं हो सकी है. मामले में पुलिस की डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है और जिस शराब दुकान के अंदर गार्ड की हत्या की गई है, उस जगह को सील कर दिया गया है.
फिलहाल, हत्या की वारदात के बाद लोगों में आक्रोश है और सड़क पर बैठकर पिछले 9 घण्टे से प्रदर्शन कर रहे हैं.



KhabarCGNews

#जांजगीर. अफसरों ने ‘भगवान शिव’ को भेजा नोटिस, क्या है मामला… देखिए पूरी खबर… #Video

 

error: Content is protected !!