भीषण हादसा : दो वाहनों की टक्कर में लगी आग, तीन लोग जिंदा जले

गुना. ( मप्र )  ट्रेलर वाहन और कंटेनर में टक्कर से हुए हादसे में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, ट्रेलर वाहन इंदौर से मथुरा जा रहा था। इस हादसे में 5 अन्य लोग भी घायल हुए हैं, वाहन टकराने बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिसके बाद तीनों मृतकों के शव जलकर खाक हो गए। यह हादसा NH-46 पर चाचौड़ा थाना क्षेत्र में बरखेड़ा गांव पर पास हुआ है।



error: Content is protected !!