लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड सातवीं बार जीता बैलन डी’ओर पुरस्कार

अर्जेंटीना व पीएसजी के फॉरवर्ड लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड सातवीं बार बैलन डी’ओर पुरस्कार जीता है। मेसी को 613 पॉइंट्स मिले जबकि बायर्न म्यूनिख के रॉबर्ट लेवांडोव्स्की को 580 पॉइंट्स मिले और चैंपियंस लीग जीतने वाली चेल्सी के जोर्जिन्हो 460 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर रहे। मेसी ने इस साल जुलाई में पहली बार कोपा अमेरिका कप जीता था।
 



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

error: Content is protected !!