लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड सातवीं बार जीता बैलन डी’ओर पुरस्कार

अर्जेंटीना व पीएसजी के फॉरवर्ड लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड सातवीं बार बैलन डी’ओर पुरस्कार जीता है। मेसी को 613 पॉइंट्स मिले जबकि बायर्न म्यूनिख के रॉबर्ट लेवांडोव्स्की को 580 पॉइंट्स मिले और चैंपियंस लीग जीतने वाली चेल्सी के जोर्जिन्हो 460 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर रहे। मेसी ने इस साल जुलाई में पहली बार कोपा अमेरिका कप जीता था।
 



इसे भी पढ़े -  CGPSC Result : जारी हुई छत्तीसगढ़ PSC परीक्षा की मेरिट लिस्ट...देवेश साहू ने किया टॉप... देखिए टॉप-10 की पूरी लिस्ट...

error: Content is protected !!