न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होकुल ने कोविड-19 संक्रमण और अस्पताल में भर्ती मरीज़ों की संख्या बढ़ने के बीच शुक्रवार को कोविड-19 ‘विपदा आपातकाल’ घोषित किया। उन्होंने कहा, “हमने कोविड-19 प्रसार…रोकने के लिए असाधारण काम किया…हालांकि हमें सर्दियों में मामले बढ़ने के संकेत दिख रहे हैं और…नया ओमीक्रॉन वैरिएंट अभी तक न्यूयॉर्क में नहीं मिला है लेकिन यह आ रहा है।”
‘वैक्सीन हमारे सबसे बड़े हथियारों में से एक है’