इस राज्य के डिप्टी सीएम में कोरोना के लक्षण देखे गए, दो ड्राइवर समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, मचा हड़कम्प

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है. जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) में कोरोना के लक्षण देखे गए हैं, वहीं उनके दो ड्राइवर समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. शरद पवार ने खुद इसकी जानकारी दी है.
आपको बता दें कि आज बारामती में पवार परिवार को दीपावली के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अजित पवार मौजूद नहीं थे. इस बारे में पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा कि अजित पवार को कोरोना के सिम्टम्स दिखे हैं इसलिए आज सुबह उनकी जांच की गई है. हालांकि अभी तक उनकी रिपोर्ट नहीं आई है, वहीं उनके स्टाफ में दो कर्मचारी और दो ड्राइवर को कोरोना का संक्रमण हुआ है.
बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1193 नए मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान राज्य में 39 लोगों ने संक्रमित होने के बाद दम तोड़ दिया था. महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना के 18691 एक्टिव केस हैं. वहां अबतक कोरोना से 140345 लोग जान गंवा चुके हैं, वहीं 6456263 ने कोरोना को हराया है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : केनापाली गांव में 23 महिला समूह को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत सदस्य, CEO सहित सरपंच रही मौजूद

error: Content is protected !!