आज केदारनाथ यात्रा पर रहेंगे PM Modi, कर सकते हैं बड़े ऐलान, जानें कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल…

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर दिन शुक्रवार को केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाएंगे। पीएम मोदी के केदारनाथ धाम के कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को विशेष विमान से सुबह देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) उनकी अगवानी करेंगे। प्रधानमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर के जरिए केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार सुबह पौने आठ बजे केदारनाथ पहुंचेंगे। केदारनाथ धाम में सबसे पहले पीएम मोदी भगवान शिव की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी आदि गुरु शंकराचार्य के नवनिर्मित समाधि स्थल पहुंचेंगे जहां समाधि का शिलान्यास और शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करने का कार्यक्रम भी है।



error: Content is protected !!