जांजगीर-बलौदा. पंतोरा उपथाना क्षेत्र के पुरैना गांव में ट्रेलर और कार में जबरदस्त टक्कर हुई है. आमने-सामने टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए हैं और हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं 3 लोग घायल हुए हैं. घायल तीनों लोगों को बिलासपुर रेफर किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, नैला-जांजगीर क्षेत्र से 3 लोग, कोरबा शादी में शामिल होने गए थे और वहां से लौट रहे थे, तभी पंतोरा क्षेत्र के पुरैना गांव के पास ट्रेलर और कार में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए हैं और एक शख्स योगेश साहू की मौत हो गई है, वहीं ईश्वरी साहू, बाबा साहू और संजू सोनी घायल हुए हैं. तीनों घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है. मामले में जुर्म दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
KhabarCGNews
#जांजगीर. भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं वरिष्ठ विधायक नारायण चन्देल का बड़ा बयान, ‘खरीदे गए करोड़ों के धान को छग की कांग्रेस सरकार सड़ा रही’. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने और क्या कुछ कहा… देखिए पूरी खबर… #Video