धान बीज उत्पादक कृषकों को मिलेगी 23.77 करोड़ रूपए की आदान सहायता, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत शासन ने राशि जारी की

जांजगीर-चांपा. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत धान बीज उत्पादक किसानों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आदान सहायता की तीन किश्तों की राशि 23 करोड़ 76 लाख 75 हजार रूपए जारी की गई है। यह राशि छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा धान बीज उत्पादक उन कृषकों दी जाएगी, जिनके द्वारा उत्पादित धान बीज का उपार्जन बीज विकास निगम द्वारा किया गया है। बीज विकास निगम को यह राशि कृषि विभाग मंत्रालय द्वारा इस शर्त पर जारी की गई है कि धान बीज उत्पादन क्षेत्र पर संबंधित कृषकों को सहकारी समितियों के माध्यम से राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ नहीं मिला है।



इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

error: Content is protected !!