उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने मंगलवार को लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में कहा कि फैज़ाबाद रेलवे स्टेशन का नाम तत्काल प्रभाव से बदलकर अयोध्या कैंट (एवाईसी) कर दिया गया है। गौरतलब है, उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले महीने स्टेशन का नाम बदलने का फैसला किया था। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा था कि फैज़ाबाद स्टेशन को अब अयोध्या कैंट कहा जाएगा।