2 सिर व नीली जीभ वाली दुर्लभ छिपकली का वीडियो हुआ वायरल

कैलिफोर्निया में रेप्टाइल ज़ू के फाउंडर जे ब्रूवर ने 2 सिर वाली दुर्लभ छिपकली का वीडियो शेयर किया है जो ऑनलाइन वायरल हो गया है। उन्होंने कैप्शन लिखा, “अविश्वसनीय। यह नीली जीभ वाली छोटी स्किंक है…क्या आप अपनी आंखों पर विश्वास कर सकते हैं।” ब्रूवर ने वीडियो में कहा, “मुझे लगता है कि यह स्किंक पूरी तरह से ठीक है।”
एक इंस्टाग्राम यूज़र ने कमेंट किया- ‘परफेक्शन’.



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!