छत्तीसगढ़ पीएससी के लिए आवेदन की शुरू, DSP, डिप्टी कलेक्टर, फाइनेंस ऑफिसर, सहायक संचालक, नायब तहसीलदार के पदों पर होगी भर्ती…

छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2021 तय की गई है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन मुताबिक इस बार सीजीपीएससी पीसीएस में 171 वैकेंसी निकाली गई है। सबसे ज्यादा डीएसपी के 30 पद हैं।
डिप्टी कलेक्टर के 15 पद हैं। फाइनेंस ऑफिसर के 10 और सहायक संचालक भू अभिलेख के 10, नायब तहसीलदार के 30 पदों पर भर्ती होगी। 171 पदों में अनुसूचित जनजाति के लिए 54 पद, अनुसूचित जाति के लिए 23, ओबीसी के लिए 25 पद आरक्षित हैं। 69 पद अनारक्षित हैं।
आवेदन में त्रुटि सुधार 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2022 तक किया जा सकता है। वहीं 100 रुपए फीस के साथ सुधार 5 जनवरी से 9 जनवरी तक किया जा सकेगा।
श्रेणी सुधार के मामलों में यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा आरक्षित वर्ग के रूप में ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार कर उसे अनारक्षित वर्ग किया जाता है तो उसे शुल्क के अंतर की राशि का भुगतान त्रुटि सुधार शुल्क के अतिरिक्त करना होगा लेकिन अनारक्षित वर्ग के रूप में भरे ऑनलाइन आवेदन पत्र को आरक्षित वर्ग में बदलने की स्थिति में शुल्क अंतर की राशि वापस नहीं की जाएगा।
योग्यता –
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा –
डीएसपी के लिए 21 से 28 साल। अन्य पदों के लिए 21 से 30 साल।
राज्य के नागरिकों के लिए आयु सीमा 21 से 35 साल तय की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य के आरक्षण प्राप्त उम्मीदवार 45 साल की आयु तक आवेदन कर सकते हैं।



error: Content is protected !!