दुल्हनिया बनते ही कैटरीना कैफ ने दिया Salman Khan को ‘धोखा’, वजह जान फैंस भी रह जाएंगे दंग !

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हाल ही में शादी के पवित्र बंधन में बंधे हैं, शादी के हर एक पल को इस कपल ने खुलकर जिया है, जिसका सबूत हमें इनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरों में दिखा, जिसमें विक्की कैटरीना की झील सी ऑंखों में डूबे हुए नजर आए. अब ये कपल अपने हनीमून टाइम को स्पेंड कर अपने काम पर वापस लौट चुका है. और शादी के बाद पहली बार कैटरीना को फिल्ममेकर श्रीराम राघवन के साथ स्पॉट किया गया. कहा जा रहा है की कैटरीना सलमान के साथ टाइगर 3  की शूटिंग पर नहीं लौटेंगी



लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो श्रीराम राघवन की नेक्सट मैरी क्रिसमस  की शूटिंग शुरु करेंगी. सोशल मीडिया पर दोनों की मुलाकात़ की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहीं हैं. इस दौरान दोनों एक सीरियस डिस्कशन करते नजर आए. कैटरीना  के लुक की बात करें तो, वो काफी कैजुअल लुक में नजर आईं उन्होंने लाइट ग्रीन पजामें और टी-शर्ट के साथ पेस्टल शेड श्रग को कैरी किया हुआ था. तो वहीं विक्की कौशल की बात करें तो बता दें विक्की शादी के तुरंत बाद अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुटे हैं. उन्हें कई बार शादी के बाद पैपराजी के कैमरा में कैप्चर किया गया है.
राजस्थान के सिक्स सेंस फो्र्ट में विक्की और कैटरीना ने हिंदू रिती रिवाज में साथ जीने-मरने की कस्मे खाईं हैं,

इस खूबसूरत रिश्ते में बंधने के बाद ये कपल मालदीव के लिए रवाना हो गए थे, जहॉं से कैटरीना ने अपने मेहंदी से सजे हाथ की तस्वीर को शेयर किया. बता दें शादी के बाद ये कपल विराट और अनुष्का का पड़ोसी बन गया है. कैटरीना-विक्की  के साथ अपने नए घर में शिफ्ट हो गईं हैं. हाल ही में इन्होने अपने नए घर पर पूजा भी रखवाई थी.

error: Content is protected !!