कॉनर मैकग्रेगर ने 15 किलो से अधिक बढ़ाया मसल मास, शेयर कीं ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें…

पूर्व यूएफसी फेदरवेट व लाइटवेट चैंपियन कॉनर मैकग्रेगर ने 15 किलोग्रास से अधिक मसल मास बढ़ाने के बाद अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। मैकग्रेगर को जुलाई 2021 में पैर में चोट लगी थी और यूएफसी प्रेसिडेंट डाना वाइट ने हाल ही में कहा था कि उन्हें एमएमए ट्रेनिंग में लौटने में 4 महीने से अधिक का समय लगेगा।
अब उनका वज़न 86 किलोग्राम से अधिक है
एक यूएफसी मुकाबले के दौरान टूटा था कॉनर का पैर.



इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!