पूर्व यूएफसी फेदरवेट व लाइटवेट चैंपियन कॉनर मैकग्रेगर ने 15 किलोग्रास से अधिक मसल मास बढ़ाने के बाद अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। मैकग्रेगर को जुलाई 2021 में पैर में चोट लगी थी और यूएफसी प्रेसिडेंट डाना वाइट ने हाल ही में कहा था कि उन्हें एमएमए ट्रेनिंग में लौटने में 4 महीने से अधिक का समय लगेगा।
अब उनका वज़न 86 किलोग्राम से अधिक है
एक यूएफसी मुकाबले के दौरान टूटा था कॉनर का पैर.









