बार में किया डांस, बदला जेंडर, दर्दभरी शादी और पैरालिसिस अटैक, अब ऐसी दिखती हैं बॉबी डार्लिंग…

नई दिल्ली. क्या बॉबी डार्लिंग आपको याद हैं? वही बॉबी डार्लिंग, जो बार में डांस करती थीं. जिन्होंने बहुत सी फिल्मों में गे का रोल किया है. जिन्होंने अपना जेंडर बदला था. जिनकी शादी भी दर्द से भरी रही और जिन्हें पैरालिसिस अटैक भी झेलना पड़ा था. लंबे अरसे से बॉबी डार्लिंग नजर नहीं आ रही थीं, लेकिन अब काफी समय के बाद उन्होंने सोशल मीडिया में अपनी सेल्फी शेयर की है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वे बहुत ही अलग दिख रही हैं.



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

बॉबी डार्लिंग ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वे चश्मा पहनी हुई दिख रही हैं. उन्होंने अपने पीले रंग के मास्क को चेहरे से नीचे लटका रखा है. साथ में उन्होंने स्वेटर भी पहन रखी है. उनके बाल भूरे रंग के दिख रहे हैं. इस तस्वीर में बॉबी डार्लिंग पहले से बहुत अलग दिख रही हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि आखिरकार चश्मा लग गया. लंबे अरसे के बाद थियेटर में मूवी देखने के लिए आई हूं. चंडीगढ़ करे आशिकी बहुत ही प्यारी फिल्म है और मजबूत संदेश भी देती है.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर लीड भूमिकाओं में हैं. अभिषेक कपूर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. बॉबी डार्लिंग ने सोशल मीडिया में यह इच्छा भी जताई है कि उनकी संघर्ष भरी जिंदगी को दर्शाती हुई एक फिल्म बननी चाहिए. वे चाहती हैं कि आयुष्मान खुराना उनकी भूमिका को निभाएं, क्योंकि केवल वही इसके साथ न्याय कर सकते हैं.

error: Content is protected !!