भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ निखिल ने 1959 के चर्चित सवाल का संयुक्त रूप से निकाला हल

भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ निखिल श्रीवास्तव को 1959 के चर्चित सवाल को संयुक्त रूप से हल करने के लिए अमेरिकन मैथमैटिकल सोसायटी द्वारा ऑपरेटर थ्योरी में पहले सिप्रियन फोयस पुरस्कार के लिए चुना गया है। बकौल सोसायटी, “तीनों का महत्वपूर्ण पेपर…ऑपरेटर थ्योरी में चर्चित ‘पेविंग प्रॉब्लम’ को हल करता है..जिसे रिचर्ड कैडिसन और इसाडोर सिंगर द्वारा 1959 में फॉर्मुलेट किया गया था।”



इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!