एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर फैन्स को इस मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए शुक्रिया कहा है. साथ ही तलाक की ख़बरों के बीच अपनी कैरेक्टर शेमिंग पर भी बात की है. उन्होंने इन्स्टाग्राम पोस्ट में लिखा, मेरे पर्सनल क्राइसिस में आपके इमोशनल इंवेस्टमेंट ने मुझे अभिभूत कर दिया है. आपकी गहरी सहानुभूति, चिंता के लिए धन्यवाद जिससे मुझे गलत अफवाहों और खबरों के विरुद्ध खड़े रहने का साहस दिया है.
वे कहते हैं कि मेरे कई अफेयर हैं, मैं बच्चे नहीं चाहती, मैं मौक़ापरस्त हूं और अब ये कहा जा रहा है कि मेरे कई ऍबोर्शन हुए हैं. तलाक अपने आपमें एक बेहद दर्दनाक प्रोसेस है. मुझे अकेले इससे उबरने का वक्त दीजिए. मुझपर पर्सनली ऐसा अटैक बेहद कठोर है. लेकिन मैं वादा करती हूं कि मैं किसी चीज या किसी को अपने आपको तोड़ने नहीं दूंगी.आपको बता दें कि सामंथा और नागा चैतन्य ने 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में धूमधाम से शादी की थी. इस शादी में तकरीबन 10 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे लेकिन शादी के चार साल पूरे होने से पहले ही दोनों के रास्ते जुदा हो गए.
सामंथा ने तलाक के बदले 200 करोड़ की एलिमनी भी ठुकरा दी थी.बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. लेकिन दोनों ने अपनी शादी को लेकर चुप्पी साधी हुई हैं. कैटरीना कैफ ने अपनी मेहनत और एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल किया है. आज वो बॉलीवुड की सबसे महंगी हीरोइंस में आती हैं, लेकिन उनकी जिंदगी हमेशा से इनती सुनहरी नहीं रही हैं. कैटरीना बहुत कम उम्र में ही अपने माता-पिता के बीच तलाक के दर्द को झेल चुकी हैं. उनकी और उनके भाई बहनों की परवरिश मां ने अकेले ही की है.
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जानती हैं कि बिना पिता के बच्चों को कितनी मुश्किलें होती हैं. इसलिए वो नहीं चाहती कि उनके बच्चों को कभी ऐसा देखना पड़े.कैटरीना कैफ जब 14 साल की थी तभी उनके माता-पिता सुजैन टर्कोट और मोहम्मद कैफ अलग हो गए थे. जिसके बाद उनकी मां अपने आठों बच्चों को लेकर हवाई में शिफ्ट हो गईं. कैटरीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनकी मां ने अकेले 8 बच्चों की परवरिश की. उन्होंने बताया कि एक पिता के बिना बड़ा होना कैसा लगता है?
कैट ने कहा, “पिता के बिना जीवन में बहुत खालीपन महसूस होता है और एक लड़की के लिए ये इनसिक्योरिटी पैदा करता है. जब मेरे बच्चे होते हैं, तो मैं चाहती हूं कि वो हमेशा अपने माता-पिता के साथ रहें.” कैटरीना ने कहा कि हर बार जब “मैं इमोशनल दौर से गुजरी तो हमेशा मुझे लगा कि काश मेरे साथ भी पिता होते. एक ऐसा शख्स जो आपको बिना शर्त के प्यार करें.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कैटरीना कैफ 9 दिसंबर को विक्की कौशल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. कैटरीना और विक्की की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उन्हें दुल्हन का रूप में देखना चाहते हैं. उनकी शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में हो रही हैं. इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली हैं. 7