मिर्ज़ापुर फेम एक्टर ब्रह्मा मिश्रा का हुआ निधन, दिव्येंदु ने लिखा, ‘हमारा ललित अब नहीं रहा’

”मिर्ज़ापुर-2′ में ‘मुन्ना भैया’ का किरदार निभाने वाले ऐक्टर दिव्येंदु ने बताया है कि एक्टर ब्रह्मा मिश्रा का निधन हो गया है। दिव्येंदु ने इंस्टाग्राम पर ब्रह्मा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हमारा ललित अब नहीं रहा?आइए, उनके लिए प्रार्थना करें??।” ब्रह्मा मिर्ज़ापुर के अलावा केसरी, मांझी: द माउंटेन मैन और कई अन्य फिल्मों में काम कर चुके हैं।’
ब्रह्मा मिश्रा की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.



error: Content is protected !!