इतिहास में पहली बार सूर्य के वातावरण में ‘पहुंचा’ नासा का अंतरिक्षयान

नासा के ‘पार्कर सोलर प्रोब’ ने इतिहास में पहली बार सूर्य के ऊपरी वातावरण ‘कोरोना’ में पहुंचने की उपलब्धि हासिल कर ली है। इस अंतरिक्षयान ने कणों और चुंबकीय क्षेत्रों के नमूने भी लिए। साइंस मिशन डायरेक्टरेट के असोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर थॉमस ज़ुरबुकन ने कहा, “पार्कर सोलर प्रोब का सूर्य को छूना सौर विज्ञान के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण पल है।”



इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!